मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
— Congress (@INCIndia) June 19, 2024
कल देश के विभिन्न शहरों में UGC-NET की परीक्षा कराई गई. आज पेपर लीक के शक में परीक्षा रद्द कर दी गई.
पहले NEET का पेपर लीक हुआ और अब UGC-NET का.
मोदी सरकार- 'पेपर लीक सरकार' बन गई है. pic.twitter.com/JZyESdOpMm
.@narendramodi जी,
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 19, 2024
आप "परीक्षा पर चर्चा" तो बहुत करते हैं, "NEET परीक्षा पर चर्चा" कब करेंगे?
UGC-NET परीक्षा को रद्द करना लाखों छात्र-छात्राओं के जज़्बे की जीत है।
ये मोदी सरकार के अहंकार की हार है जिसके चलते उन्होंने हमारे युवाओं के भविष्य को रौंदने का कुत्सित प्रयास…
भाजपा सरकार का लीकतंत्र व लचरतंत्र युवाओं के लिए घातक है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 19, 2024
NEET परीक्षा में हुए घपले की खबरों के बाद अब 18 जून को हुई NET की परीक्षा भी गड़बड़ियों की आशंका के चलते रद्द की गई।
क्या अब जवाबदेही तय होगी? क्या शिक्षा मंत्री इस लचरतंत्र की जिम्मेदारी लेंगे?